मध्य प्रदेश में अब दो मुख्यमंत्री निवास होंगे। राजधानी भोपाल के अलावा उज्जैन में भी सीएम हाउस बनाया जा रहा है जो विश्वविद्यालय के कुलसचिव निवास को नया रूप देकर तैयार हो रहा है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में अब दो राजभवन की तरह दो मुख्यमंत्री निवास भी होंगे। जिस तरह गरमियों में कभी पचमढ़ी में वीवीआईपी जाते थे और उनके लिए वहां ऐतिहासिक बिल्डिंग को राजभवन नाम दे दिया गया था। उसी तरह अब उज्जैन के डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद वहां भी मुख्यमंत्री निवास बनकर तैयार हो रहा है। यह सीएम हाउस भोपाल जितना बड़ा तो नहीं होगा लेकिन उसके भीतर वही सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के निवास को मुख्यमंत्री निवास का नाम दिया जा रहा है।
चल रही जोरों से तैयारी
उज्जैन के विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार निवास का कायाकल्प कर मुख्यमंत्री निवास बनाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। फर्नीचर से लेकर क्राकरी और गार्डन में क्यारियों की रंगाई-पुताई से लेकर बंगले के रंगरोगन तक में मजदूर लगे हैं। डॉ. मोहन यादव व मुख्यमंत्री निवास की नेमप्लेट लिखकर तैयार है और कुलसचिव की नेमप्लेट को निकालकर उसे लगाया जा रहा है।
Leave a Reply