मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार चलाने का मंत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जो बताया वह संगठन प्रमुख और पूर्व की राज्य सरकार के प्रमुख को साधा। उनकी इस बात पर रवींद्र भवन के खचाखच भरे हॉल में ठहाके की गूंज हो गई। पढ़िये आखिर कौन सा मंत्र सीएम यादव ने सुनाया जिससे भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल नेताओं की हंसी रुकी नहीं।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली अभूतपूर्व जीत के बाद अब पार्टी 80 फीसदी बूथ जीतने के टारगेट पार्टी के आगे बढ़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की रविवार को बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समापन सत्र में मोदी सरकार व प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में बताते हुए अपने सरकार के काम में एक मंत्र के बारे में बताया। इस मंत्र से उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधा और कहा कि शिवाय नमः, विष्णुवे नमः दो शब्दों में छिपे अर्थ को बताया तो पूरा हॉल ठहाके से गूंज उठा। यादव ने कहा कि प्रदेश में कोई भी मजदूर अदालत में चल रहे मुकदमों की वजह से अपनी मजदूरी से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास हैं और इस दिशा में सरकार में आते ही हुकुमचंद मिल उज्जैन के मजदूरों को उनका हक सरकार दिया था। प्रदेश के हर जिले में एक्सीलैंस कॉलेज खोलने की बात भी कही। यादव ने प्रदेश में उद्योगों को लाने के लिए इनवेस्टर मीट के उज्जैन के आयोजन के बाद जबलपुर में इसी महीने वैसा ही प्रोग्राम करने का ऐलान किया।
राजनीतिक प्रस्ताव में राहुल की निंदा
विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जिसमें राहुल गांधी की हिंदुओं के खिलाफ की गई टिप्पणी पर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कहा गया कि कांग्रेस के झूठ को पार्टी बेनकाब करेगी। साथ ही पार्टी विकसित देश और विकसित मध्य प्रदेश बनाने तक नहीं रुके और निरंतर उस दिशा में काम किया जाएगा।
Leave a Reply