मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-गृहमंत्री अमित शाह ने जहां उन्हें बधाई दी है तो राज्य के भाजपा नेता-कार्यकर्ता भी उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। भाजपा कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका जन्मदिन मनाया तो इसके बाद वहीं मंत्रियों की बैठक भी हुई।
Birthday greetings to Madhya Pradesh’s hardworking CM Shri @ChouhanShivraj Ji. He is leading MP to new heights of progress. Praying for his long and healthy life.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही कहा कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति की नई ऊचाइंयों की ओर अग्रसर है। इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के प्रति उनकी लग्न और समर्पण प्रशंसनीय है। उनके दीर्घायु व स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए शाह ने अपेक्षा की कि वे इसी समर्पित भाव से मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहें। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मना आज सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विशेष रूप से नेता एकत्रित हुए। प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने चौहान को इस मौके पर गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश कार्यालय में ही शिवराज सरकार के मंत्री भी पहुंच गए जहां उन्होंने पहले सीएम चौहान को जन्मदिन की बधाई दी और फिर सीएम ने मंत्रियों की बैठक ली।
रात को सीएम से शुरू था बधाई का सिलसिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन की बधाइयों का सिलसिला एक दिन पहले से ही शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात को सबसे पहले प्रदेश भाजपा के चार शीर्ष नेताओं ने एकसाथ बधाई दी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एकसाथ उन्हें गुलदस्ता सौंपा और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
समाधान योजना के क्रियान्वयन में कोताही पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। अभी तक योजना में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात मंगलवार को विभागीय - 13/01/2026
Leave a Reply