मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह व सज्जन सिंह वर्मा के बयानों पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली कि अभी शादी तय नहीं है और कांग्रेस के लोग शेरवानी सिलवाकर पहनकर घूम रहे हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन सीएम फेस घोषित किए जाने पर उनकी यह टिप्पणी विवादों में आ गई है कि अगर सीएम फेस हार जाए तो फिर। इसके बाद कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर टिप्पणी की और कह दिया कि उन्हें विधायकों ने नहीं चुना। वो वरिष्ठ थे तो नेता प्रतिपक्ष मान लिया। कांग्रेस नेताओं की इस टिप्पणी पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी आई है।
कांग्रेस में नेता कौन समझ नहीं आता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में कौन नेता है, यह पता नहीं। उन्होंने कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री कहे जाने पर भी तंज कसा और कहा कि कभी उन्हें भावी तो कभी अवश्यंभावी कहा जाता है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को नेता नहीं माने जाने पर भी कहा कि अभी शादी तय नहीं है और वहां लोग शेरवानी सिलवाकर पहनकर घूमने लगे हैं।
Leave a Reply