-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
CM ने सवालों का जवाब न मिलने पर वचन पत्र को झूठा बताया, आज के शिवराज-कमलनाथ के सवाल

विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा-कांग्रेस ने जिन वादों पर मतदाताओं से वोट मांगे थे, अब दोनों ही एक-दूसरे को घेरने के लिए वादों पर सवाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सिलसिला जारी रखते हुए 12वां सवाल फिर किसानों संबंधी किया तो कमलनाथ ने बेरोजगारी दूर करने के एक वादे पर प्रश्न किया। सीएम ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठा बताया तो कमलनाथ ने फिर उन पर पद की गरिमा का हवाला देकर तंज कसा। हालांकि दोनों ही नेता एक-दूसरे के सवालों के अब तक जवाब नहीं दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा औऱ कांग्रेस के बीच 2018 चुनाव के वादों पर जुबानी जंग छिड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सिलसिला शुरू किया था जिसमें उन्होंने कमलनाथ से सवा साल की उनकी सरकार में वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाए थे तो कमलनाथ ने उन सवालों के जवाब देने के स्थान पर शिवराज सिंह चौहान से 18 साल के उनके कार्यकाल में भाजपा द्वारा किए गए वादों पर सवाल शुरू कर दिए हैं। अब दोनों ही तरफ से रोजाना सुबह-सुबह सवाल होने लगे हैं लेकिन आज तक हुए 12 सवालों में से अब तक किसी ने भी जवाब नहीं दिया है।
आज के सवालः
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानः
200 से लेकर 500 हैक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित करने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई-विद्युत-बीजोपचार-मिट्टी परीक्षण-ट्रेडिंग-भंडार की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कांग्रेस व कमलनाथ ने किया था। अब जनता पूछ रही है कि आखिर यह वादा पूरा क्यों नहीं किया। झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना कमलनाथ और कांग्रेस का रहा है।
कमलनाथः
हर हाथ, एक काज योजना का भाजपा ने प्रदेश की जनता से किया था। इसमें प्रदेश के हर परिवार के एक बेरोजगार व्यक्ति की आय सुनिश्चित करने का वादा किया गया था। यह वादा क्यों नहीं निभाया। मध्य प्रदेश में आज 30 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार क्यों हैं। जिस तरह हंसना, गाल फुलाना, दोनों एकसाथ नहीं हो सकते वैसे ही सत्ता और विपक्ष में बैठना भी एकसाथ नहीं सकता।
Leave a Reply