CM चौहान पहुंचे दुर्गानगर झुग्गी बस्ती, बहनों को लाड़ली बहना स्वीकृति पत्र सौंपे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं तंग गलियों में रहने वाली लाड़ली बहनों के घर पहुंचे। भोपाल की दुर्गानगर झुग्गी बस्ती में सीएम चौहान ने कई लाड़ली बहनों को योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। लाड़ली बहनों ने सीएम के उनके घर पधारने पर तिलक लगाकर स्वागत भी किया। देखिये चित्रों के साथों से पूरा समाचार।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में नेवरी की दुर्गानगर झुग्गी बस्ती पहुँचकर बहनों को उनके घर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने हितग्राही बहनों से आत्मीय बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना। मुख्यमंत्री सँकरी गलियों से होते हुए बहनों के घर पहुँचे और बिना किसी औपचारिकता के बहनों एवं उनके परिवार के साथ बैठे। उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज आदि के बारे में जाना। बहनों की आरती उतारी और उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए।
सीएम ने कहा चक्कर न काटना पड़े, इसलिए उनके घर आए
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीमती शीतल महावर, श्रीमती सुषमा रायकवार, श्रीमती कांति पाल, श्रीमती सुनीता लोवंशी और श्रीमती उम्मेदी बाई को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। चौहान ने कहा कि बहनों के साथ बना दिल का रिश्ता उनकी बेहतरी और सुखी जीवन के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हाल ही में लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है। योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है। इससे बहनों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे।
सीएम को सुनीता ने सुनाई राशि के उपयोग की योजना
मुख्यमंत्री चौहान से बातचीत में श्रीमती सुनीता लोवंशी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे, वे अपनी बेटी की पढा़ई पर खर्च करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीमती उम्मेदी बाई के पेरालिसिस से प्रभावित परिजन के इलाज के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today