-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
चुनावी वादों पर जुबानी जंगः CM शिवराज का किसानों पर सवाल तो कमलनाथ का पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछने का सिलसिला जारी है और आज भी किसानों से किए गए वादे पर सवाल किया। सवालों के सिलसिले पर चौहान ने कमलनाथ को झूठा बताया और कहा कि इसलिए वे सवाल कर रहे हैं। वहीं, कमलनाथ ने तुरंत पलटवार किया कि कल क्या सवाल कम पड़ गए थे। पढ़िये आज के चौहान के सवाल और कमलनाथ के पलटवार में सवाल में क्या है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा प्रवास के दौरान वहां से कमलनाथ से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के छह हजार और प्रदेश से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में दो किश्तों में चार हजार रुपए किसानों के खातों में डालते हैं। पांच साल में हर किसान के खाते में 50 हजार रुपए सीधे पहुंचता है। चौहान ने कहा कि जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए कमलनाथ सरकार से किसानों की सूची मांगी जाती रही लेकिन वह नहीं भेजी गई। उन्होंने कमलनाथ से सवाल किया कि आपने किसानों के नाम क्यों नहीं जोड़े। चौहान ने इस सवाल के साथ एक सवाल किसानों से 2018 चुनाव में किए गए उपज का तीन दिन में भुगतान करने का वादा पूरा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये सवाल इसलिए वे पूछ रहे हैं क्योंकि कमलनाथ और कांग्रेस झूठ बोलती है। जो कहती है वह करती नहीं है।
कमलनाथ का पलटवार, किसान सम्मान निधि का पैसा वापस क्यों मांगा जा रहा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम चौहान के सवाल के सिलसिले गुरुवार को टूटने पर तंज कसा है कि क्या उनके पास सवाल कम पड़ गए थे। उन्होंने किसान सम्मान निधि पर सवाल खड़ा किया और सीएम से पूछा है कि किसानों से इसकी राशि वापसी के नोटिस क्यों पहुंच रहे हैं। इसे उन्होंने किसानों को जानबूझकर कर्ज के जाल में फंसाने की रणनीति बताई। कमलनाथ ने कहा कि किसानों को बोनस देना बंद क्यों किया गया और 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है।
Leave a Reply