मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सिंचित क्षेत्र लगातार बढ़ाया जा रहा है। विभिन्न सिंचाई योजनाओं के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा तथा जल-जीवन मिशन द्वारा हर घर तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। पढ़िये रिपोर्ट।
चौहान ने आज कटनी जिले के बड़गांव में विकास पर्व में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कटनी क्षेत्र के लिए 1011 करोड़ की बहोरीबंद उदवहन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना स्वीकृत की। इससे 80 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी तथा कटनी तहसील के 5 गांवों, बहोरीबंद के 86 गांवों, रीठी के 17 गांवों तथा स्लीमनाबाद के 43 गांवों को पानी मिलेगा। जल-जीवन मिशन के माध्यम से जिले के पठारी क्षेत्र के 159 गांवों, जिनमें रीठी जिले के 109 गांव और कटनी जिले के 50 गांव शामिल हैं, को अब घर-घर नल से जल आसानी से उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में 313 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया और हितग्राहियों को लाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्र के विकास के लिये अनेक घोषणाएँ कीं। चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहनों को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में 45 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी और लगभग सवा करोड़ लाड़ली बहनें हैं। अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की बहनें और 5 एकड़ से कम ट्रैक्टर वाली जमीन वाले परिवार की बहनें भी लाडली बहना योजना के लिए पात्र हैं। पंचायतों और शहरी निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण के कारण आज सरकार बहनें चला रही हैं। आज मंच पर बैठी हैं 23 साल की सरपंच की बेटी और कटनी की मेयर की बहन. ये हमारा गौरव है. लाडली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहनों के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया है। शराब के अड्डे बंद कर दिए गए हैं. बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सब एक बड़ा परिवार हैं। प्रदेश में सरकार परिवार नहीं है. जिस प्रकार परिवार में हर सदस्य के हितों का ध्यान रखा जाता है, उसी प्रकार प्रदेश में भी हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है। गरीब किसान भाइयों को साल में मिलने वाली सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी गई है। गरीबों को प्रति माह 5 किलो राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना में सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी थीं। किसानों से कर्जमाफी का झूठा तर्क देकर उन्हें डिफाल्टर बना दिया। हमारी सरकार ने किसानों को 2200 करोड़ रुपये का ब्याज देकर कर्ज मुक्त किया है और उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दिया जा रहा है। पिछली सरकार ने संबल और तीर्थयात्रा बंद कर दी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के लिए राशि नहीं दी। हमारी सरकार ने सभी योजनाएं दोबारा शुरू कर दी हैं. अब हवाई जहाज से बुजुर्गों से मुलाकात की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने बेटे-बेटियों की पढ़ाई में पैसे को आड़े नहीं आने दूंगा. बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म, साइकिल, लैपटॉप दिए जाएंगे और उपरोक्त पूरा करने वाले छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी। मेधावी विद्यार्थियों या उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। राज्य सरकार में एक लाख पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जा रहा है और मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षण के साथ-साथ सम्मान राशि भी दी जा रही है। हर हाथ को काम दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ
बड़गांव में उपतहसील बनाई जाएगी।
पान उमरिया नगर पंचायत का गठन किया जा रहा है।
बड़गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा।
क्यों बनेगा बाकल हायर सेकेंडरी स्कूल का नया भवन?
बहोरीबंद तहसील के ग्राम बचैया में राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जायेगा।
परसेल के स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
Leave a Reply