मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के वादों में से सवा साल की सरकार में क्यों पूरे नहीं, यह जनता के सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवालों की कड़ी में आज किसान फसल योजना से जुड़ा है तो पलटवार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीएम को घेरा है। कमलनाथ ने सवाल किया है कि भाजपा के दृष्टि पत्र के वादे के बाद भी किसानों को 2020 में कीट व्याधि और बाढ़े से नुकसान की तीसरी किस्त क्यों नहीं दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि वे उनसे हरि भजन की बात करता हूं तो वे कपास ओटने लगते हैं। अभी तक उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। वे झूठ बोलते हैं तो उन्होंने जो झूठे वादे किए थे वे पूरे क्यों उन्हें जवाब देना होगा। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में नई फसल बीमा योजना लाने का वादा किया था लेकिन कमलनाथ ने सरकार में आने के बाद पुरानी फसल बीमा योजना का न तो प्रीमियम भरा और न ही नई फसल बीमा योजना लाए। इस कारण जब वे सीएम बने तो सबसे पहले किसान फसल बीमा योजना का 2200 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा किया जिससे किसानों को 3000 करोड़ रुपए फसल बीमा के मिले। कांग्रेस ने चुनाव में वादा कर सरकार में आने के बाद वादा पूरा नहीं करके धोखा किया है।
कमलनाथ ने कहा, सीएम जिम्मेदारी से भाग रहे
वहीं, कमलनाथ ने इस सवाल पर मुख्यमंत्री चौहान को कहा कि वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर मुझसे कागज की पर्चियों पर सवाल कर रहे हैं। जनता भी हंसती है कि 18 साल से सीएम की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदारी से भाग रहा है। कमलनाथ ने सीएम चौहान से कहा कि भाजपा ने दृष्टि पत्र में किसानों से अप्रत्याशित नुकसान पर मुआवजे का वादा किया था तो फिर कीट व्याधि और बाढ़ से नुकसान होने पर किसानों को तीसरी किश्त अब तक क्यों नहीं दी गई।
Leave a Reply