CM के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के कई नेता कांग्रेस में शामिल, बिसेन के विरोधी EX MP भगत भी कांग्रेस में आए
Wednesday, 20 September 2023 1:38 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने की वजह से दलबदल करने वाले नेताओं की संख्या बढ़ गई है। ऐसे असंतुष्टों का झुकाव अब तक कांग्रेस की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी से भी अब नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुदनी व बालाघाट से भाजपा नेता जिस मंच पर भाजपा को छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए वहां सीएम के साले संजय मसानी खड़े थे। भाजपा छोड़ने वाले नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की राजनीति को जब कोस रहे थे तो मसानी मुस्कुराते हुए मंच पर देखते रहे। कुछेक मर्तबा उन्होंने जीजाजी को बोले गए शब्दों पर अपने हावभाव न दिखाने की दृष्टि से मंच के पीछे की तरफ देखकर चेहरा छिपाने की कोशिश भी की। आज ये नेता कांग्रेस में आए आज जिन्होंने कांग्रेस में सदस्यता ली उनमें हाल ही में मंत्री बने गौरीशंकर बिसेन के क्षेत्र के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत व बुदनी क्षेत्र के राजेश पटेल भाजपा नेता शामिल हैं। इन लोगों ने मसानी के सामने सीएम को धोखे से सरकार बनाने और झूठे वादे करने वाला नेता बताया। बुदनी के भाजपा नेता गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे। भगत-पटेल के अलावा सीएम शिवराज के सलाहकार के भतीजे भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहरों के विकास के लिये केन्द्र सरकार से मिलने वाली बजट राशि का पूरा उपयोग समय पर किया जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने - 20/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराजा छत्रसाल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु प्राणनाथ के मार्गदर्शन में महाराजा छत्रसाल ने वीरता, चातुर्यप - 20/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के मार्गदर्शन में, उच्च शिक्षा विभाग लगातार नवीन आयामों को स्पर्श कर रहा है। प्रदेश, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 - 20/12/2025
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्राम किल्लाई, सेमराघाट, देवलचोरी एवं भैंसा - 20/12/2025
Leave a Reply