मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब मतदान को केवल चार दिन शेष रह गए हैं। इन चुनावों को निष्पक्ष कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की मदद ली जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र में से करीब17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं जहां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान व राज्य पुलिस के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। राजन ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक केंद्र और राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा अब तक करीब 330 करोड़ रुपए की जप्ती की जा चुकी है। इसमें नकद राशि के साथ शराब, आभूषण और मादक पदार्थ आदि शामिल है। इसी तरह आचार संहिता लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत करीब 1000 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राज भवन पहुँचे। राज भवन में उनका राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिका - 21/11/2025
संजय टाइगर रिजर्व, सीधी में जंगली हाथी और गौर के संरक्षण एवं प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से गौर एवं हाथी संरक्षण विशेषज्ञ - 21/11/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अग्रसर है। सूक्ष्म, लघु - 21/11/2025
स्कूल शिक्षा एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि बालाघाट जिले को समाज के हर वर्ग की सहभागिता से आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन य - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में तय कार्य योजना के तहत 20 नवम्बर 2025 को लोक निर्माण विभ - 21/11/2025
Leave a Reply