सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में मध्य प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी प्रशांत कुमार को सदस्य बनाया गया है। भारत सरकार ने उन्हें कैट की श्रीनगर बैंच में सदस्य बनाया है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कैडर के 1985 बैच के अखिल भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अधिकारी प्रशांत कुमार को भारत सरकार ने कैट में सदस्य बनाया है। उनकी नियुक्ति चार साल के लिए की गई है लेकिन अगर इसके पहले उनकी उम्र 67 साल पूरी हो जाती है तो उनका कार्यकाल 67 साल की उम्र में पूरा मान लिया जाएगा। प्रशांत कुमार को दो लाख 25 हजार रुपए के फिक्स पे-स्केल पर नियुक्ति दी गई है लेकिन कैट के सदस्य के रूप में उन्हें 30 दिन के भीतर श्रीनगर में कार्यभार लेना होगा।
आईएफएस की कैट में पहली नियुक्ति
बताया जाता है कि कैट में सदस्य के रूप में आमतौर पर नौकरशाहों की नियुक्ति में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मौका मिलता रहा है लेकिन यह पहली बार है कि किसी रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी को कैट में सदस्य के रूप में नियुक्ति मिली है। प्रशांत कुमार अभी नईदिल्ली में रह रहे हैं।
Leave a Reply