मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर ने पुलिस के सिपाही के साथ बदतमीजी करते हुए टीआई को थर्ड क्लास कहा। डॉक्टर ने कहा कि वह शौकिया नौकरी कर रहा है और नौकरी को जूते की नोंक पर रखता है। कलेक्टर को शिकायत करना है तो कर दे। पढ़िये रिपोर्ट।
मामला बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में डॉ. रघुवीर सिंह ड्यूटी पर थे और उनके पास शहपुर थाने का सिपाही एमएलसी लेकर पहुंचा था। उन्हें एमएलसी में केवल चोट है या नहीं यह लिखना था लेकिन सिपाही करीब दो दो घंटे तक बैठा रहा। डॉक्टर रघुवीर सिंह को उसने एमएलसी के लिए कहा तो वे गर्म हो गए और सिपाही ने कलेक्टर को शिकायत करने का कह दिया तो वे और नाराज हो गए। डॉ. रघुवीर सिंह ने उसे कहा कि वह अब बिलकुल नहीं करेंगे। वे शौक के लिए नौकरी कर रहे हैं।नीचे की ओर इशारा करते हुए जूते की नोक पर नौकरी को रखते हैं। कहीं बैठकर वह इससे ज्यादा कमा लेंगे। पुलिस वाले नहीं हैं कि वे कुछ और नहीं कर पाएंगे। सिपाही से कहा कि टीआई से बात करा तो उसने फिर टोका और टीआई को जी लगाकर बात करने को कह दिया। इसके बाद उनका पारा और सातवें आसमान पर चढ़ गया और कहा कि तेरा टीआई थर्ड क्लास है और वे सेकंड क्लास ऑफिसर हैं। टीआई ने रिपोर्ट बनाई, एसपी को भेजी शहपुर थाने के टीआई अखिलेश मिश्रा ने खबरसबकी से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर का व्यवहार काफी खराब था और उन्होंने पूरी रिपोर्ट बना ली है। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज रहे हैं। वहीं, एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने खबरसबकी से कहा कि वे इस मामले को देखते हैं। अभी उनके पास वायरल वीडियो नहीं आया है।
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये दुर्घटना विहीन सफर की ओर एक सार्थक प्रयास पुलिस परिवहन शोध संस्थान (पीटीआरआई) द्वारा मध्यप्रदेश के यातायात पुलिस निरीक्षक से आरक्षक स् - 26/12/2025
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि अभी तक 4 लाख 9 हजार 545 किसानों से 25 लाख 93 हजार 971 मीट्रिक टन धान की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क - 26/12/2025
Leave a Reply