मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन के बाद तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पथरिया से विधायक रामबाई सहित 26 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिनमें छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का चुनाव संचालन करने वाले डीलमणि सिंह उर्फ बब्बू राजा भी शामिल हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है जिसमें विधायक रामबाई व पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह का नाम प्रमुख है। सोनेराम जौरा से दो बार विधायक रहे हैं और तीन साल पहले उपचुनाव में वे बसपा से चुनाव लड़े थे। हालांकि सोनेराम उपचुनाव के 17 साल पहले चुनाव लड़े थे। वे राष्ट्रीय समानता दल में चले गए थे और तीन साल पहले उपचुनाव में बसपा के पुनः प्रत्याशी बनाए थे। देखिये सूची कौन किस विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गयाः
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने प्रदेश के पूंजीगत विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और दीर्घकालीन विकास-दृष्टि पर विधानसभा में संबोधित किया। अपने संबोधन में उ - 17/12/2025
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विधानसभा में एक दिन के विशेष सत्र में अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-2047 के विकास का विजन दिया - 17/12/2025
Leave a Reply