अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों के खिलाफ और किसान-गरीब-मध्यम वर्ग की परेशानियों को लेकर देशभर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिए गए कार्यक्रम में आज भोपाल में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया। पार्टी नेताओं के हिसाब से मंच छोटा बनाया गया तो माइक सिस्टम भी गड़बड़ होने से कार्यकर्ताओं तक नेताओं की आवाज नहीं पहुंची। मंच की दिशा भी गलत होने से प्रदर्शन का विहंगम दृश्य नजर नहीं आया।
भाजपा की जनविरोधी नीतियों और अडानी को लाभ पहुंचाने वाले नीतियों के खिलाफ आज भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस ने जनसभा की जिसमें प्रदेशभर से पार्टी के विधायक, नगरीय निकाय-पंचायत के प्रतिनिधियों और विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट की दावेदारी कर रहे लोग अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जवाहर चौक पर बनाए गए मंच के सामने अपने-अपने नेता के नाम की तख्ती, झंडे लेकर कार्यकर्ता खड़े थे जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी। इंदौर के अरविंद बागड़ी, भोपाल के आसिफ जकी, राजकुमार सिंह के समर्थक को कई बार समझाइश दी गई लेकिन मंच पर बैठे नेताओं को दिखाने तथा मीडिया कवरेज पाने के लिए झंडे व तख्तियां लेकर लोग नहीं हटे।
जीतू के भाषण में अपने निलंबन की व्यथा
देशव्यापी आंदोलन में जब विधायक जीतू पटवारी को मंच से बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने विधानसभा के बजट सत्र से निलंबन की व्यथा को व्यक्त किया और शिवराज सरकार को उनके किसान, बेरोजगार से नौकरी के आवेदन में फीस लेने जैसे मुद्दों को उठाने पर निलंबित कर दिया गया। जनसभा को कमलनाथ, पचौरी, यादव, अजय सिंह, भूरिया सहित कई पूर्व मंत्रियों व नेताओं ने संबोधित किया। जवाहर चौक से कांग्रेस नेता राजभवन घेराव के लिए निकले लेकिन रोशनपुरा के पास पुलिस ने रौक लिया और वॉटरकेनन से पानी फेंककर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
Leave a Reply