भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें मध्य प्रदेश पुराने तीनों चेहरों को फिर से दोहराया है। सौदान सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और ओमप्रकाश धुर्वे को नड्डा ने अपनी टीम में शामिल किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
भाजपा की राष्ट्रीय टीम में 13 उपाध्यक्ष, आठ महामंत्री, एक संगठन महामंत्री, एक सह संगठन महामंत्री, 13 सचिव और एक-एक कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इन 38 पदाधिकारियों की टीम में मध्य प्रदेश से तीन नेताओं को शामिल किया गया है जिनमें कोई नया चेहरा नहीं है। प्रदेश में मंत्री रहे कैलाश विजयर्गीय को महामंत्री तो ओमप्रकाश धुर्वे को सचिव बनाया गया है। वहीं, सौदान सिंह को एकबार फिर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
विजयवर्गीय-सौदान सिंह को बंगाल-हिमाचल चुनाव में मिली थी प्रभारी की कमान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के तेजतर्रार नेताओं में गिने जाने वाले सौदान सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी थीं। मगर न तो सौदान सिंह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जिता पाए थे और न ही पश्चिम बंगाल कैलाश विजयवर्गीय कोई कमाल दिखा सके। हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट नहीं हो सकी तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के गढ़ में विजयवर्गीय सेंधमारी नहीं कर पाए। ओमप्रकाश धुर्वे भी राष्ट्रीय टीम में आदिवासी चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं क्योंकि उन्हें डिंडौरी में 2018 में हार का सामना करना पड़ा था।
Leave a Reply