मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब दस महीने से भी कम का समय बचा है और भाजपा चुनाव की दावेदारी करने वाले नेताओं में से छांटकर नेताओं को सरकारी पदों पर राजनैतिक नियुक्तियां कर रही है। आज भी भोपाल के तीन ऐसे नेताओं की भोपाल विकास प्राधिकरण में नियुक्ति की गई है जो विधानसभा चुनाव में कहीं न कहीं अपनी दावेदारी कर रहे थे या कर सकते थे। इसी तरह नीमच के बाबूलाल बंजारा और इंदौर के राकेश गोलू शुक्ला की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति विकास प्राधिकरण व इंदौर विकास प्राधिकरण में नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की चर्चाएं हैं। इनके पहले भी कुछ नेताओं की इसी तरह नियुक्तियां की गई हैं। यह कुछ राजनीतिक जानकारों की नजर में नेताओं को काम करने का मौका देने के लिए सरकार की कोशिश है तो कुछ इसे नेताओं का चुनाव से पत्ता काटने की दिशा में एक कदम मान रहे हैं।
शिवराज सरकार ने आज भोपाल विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है। अध्यक्ष के रूप में नगर निगम के पार्षद रहे कृष्ण मोहन सोनी मुन्ना की नियुक्ति की गई है तो उपाध्यक्षों में सुनील पांडे और अनिल अग्रवाल लिली की नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। कृष्ण मोहन सोनी, पांडे, लिली अग्रवाल जल्द ही भोपाल विकास प्राधिकरण में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि बीडीए में शिवराज सरकार ने वर्तमान कार्यकाल में कोई नियुक्ति नहीं की थी जिससे भोपाल संभाग आयुक्त इसके मुखिया के रूप में काम देख रहे थे। गौरतलब है कि इसके पहले भोपाल के वरिष्ठ भाजपा नेता रामदयाल प्रजापति और शैतान सिंह पाल को भी राजनीतिक नियुक्तियां दी गई हैं। प्रजापति भोपाल उत्तर तो शैतान सिंह पाल भोपाल मध्य विधानसभा सीट के दावेदार माने जा रहे हैं। मगर इन नियुक्तियों को लेकर अब जो चर्चा है, उससे भोपाल की तीन विधानसभा सीटों भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण पश्चिम और भोपाल मध्य के राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ेगा।
कृष्ण मोहन सोनी कृष्ण मोहन सोनी पुराने भोपाल के भाजपा और जनसंघ से जुड़े पारिवारिक विचारधारा वाले नेता माने जाते हैं। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बचपन के मित्रों में से एक हैं। सोनी भोपाल नगर निगम के पार्षद रहे और एमआईसी के सदस्य भी रहे। भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी मानी जा रही थी। बीडीए चेयरमेन बनाए जाने से उनकी दावेदारी पर असर पड़ सकता है।
अनिल अग्रवाल लिली अनिल अग्रवाल लिली नए भोपाल के पुराने भाजपा नेता हैं। उनकी भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी चल रही है जिसके लिए उन्होंने मैदानी तैयारी भी कर रखी है। बीडीए उपाध्यक्ष बनने के बाद उनकी दावेदारी पर कितना असर पड़ेगा यह समय बताएगा लेकिन वे कहते हैं कि प्राधिकरण में काम का मौका मिला है। यह उन्हें मदद करेगा।
सुनील पांडे नए शहर में सुनील पांडे काफी समय से भाजपा के सक्रिय नेता रहे हैं। वे भोपाल मध्य से विधानसभा टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं। उनके साथ इस विधानसभा क्षेत्र से बीडीए के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह भी तेजी से प्रयासरत हैं। पांडे की दावेदारी उपाध्यक्ष बनाए जाने से कितनी प्रभावित होगी, यह आने वाला समय ही बताएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply