खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज भोपाल में समापन हो गया जिसमें ओवरऑल टीम चेम्पियन की ट्रॉफी महाराष्ट्र को मिली। वहीं, मध्य प्रदेश ने अपने पिछले प्रदर्शन आठवें स्थान से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन खेलों में मध्य प्रदेश की टीम में 40 फीसदी बेटियों की भागीदारी पर बधाई दी। मध्य प्रदेश के अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को बधाई दी।
