मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट के मेहगांव में भागवत कथा के आयोजन में प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला का गायकी अंदाज सामने आया। मंत्री शुक्ला ने एक भक्ति गीत सुनाया तो सभी सुर में सुर मिलाकर उनका साथ देते नजर आए। पढ़िये रिपोर्ट।
इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है और नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी बात पहुंचा रहे हैं। भाषण, रैली, चुनावी सभा, जनसंपर्क के माध्यम से नेता लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। भिंड लोकसभा क्षेत्र के मेहगांव में एक भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें क्षेत्र के लोग भक्ति के माहौल में डूब हैं और भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं। इस कथा में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला भी शामिल हुए लेकिन वे नेता के अंदाज में वहां नहीं नजर आए बल्कि एक गायक के रूप में दिखे। उन्होंने भागवत कथा के मंच से एक भक्ति गीत सुनाया तो भागवत कथा की व्यास पीठ पर विराजमान महाराज व श्रोताओं ने उनके सुर में सुर मिलाकर साथ दिया और पूरा माहौल भक्ति में सराबोर हो गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांगलादेश के ढाका में आयोजित एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप-2025 में भारत के तीरंदाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव न - 17/11/2025
भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और मतदाता–हितैषी बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि Enumeration Phase क - 17/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्यप्रदेश की बढ़ती विद्युत आवश्यकताओं को दीर्घकालिक रूप से पूर्ण करने और राज्य में विद्युत उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में मध्य - 17/11/2025
Leave a Reply