मध्य प्रदेश में आयकर विभाग रसूखदारों पर शिकंजा कर रही है औऱ पूर्व चीफ सेक्रटरी के करीबी राजेश शर्मा के बाद उसने सत्तारूढ़ भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, एक पूर्व पार्षद और एक प्रापर्टी डीलर के यहां छापा मारा। हालांकि वहां उसे कर चोरी का कितना रिकॉर्ड मिला अभी यह खुलासा नहीं हो सका है लेकिन कहा जा रहा है कि तीनों रसूखदारों के यहां कई अचल और चल संपत्ति के दस्तावेज आयकर के हाथ लगे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
बताया जाता है कि भाजपा के पूर्व विधायक हरवंशसिंह राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केसरवानी, प्रापर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के यहां आज अलसुबह आयकर की टीम पहुंची थी। ये लोग ग्वालियर सीरिज की गाड़ी में थे और तीनों के यहां एकसाथ अलग-अलग टीमों ने छापे मारे। आयकर के अधिकारियों के इन लोगों के यहां पहुंचने की खबर सागर में तेजी से फैली और भीड़ वहां जमा हो गई। मगर अंदर की जानकारियां बाहर तक नहीं आ सकीं।
हरवंशसिंह के पिता मंत्री रहे
सागर के बीड़ी उद्योग से हरवंश सिंह राठौर का पुराना रिश्ता है। उनके पिता हरनाम सिंह भी बीड़ी के कारोबारी थे और भाजपा से विधायक के बाद मंत्री भी रहे। हालांकि उनका निधन हो चुका है। आज आयकर जिनके यहां पहुंचे उनमें राजेश केसरवानी का नाम भी है। राजेश केसरवानी पूर्व पार्षद रहे हैं। तीसरे व्यक्ति राकेश छाबड़ा हैं जिनका प्रापर्टी डीलर का काम है।
Leave a Reply