रोहन बोपन्‍ना और लिएण्‍डर पेस अपने- अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए हैं।

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्‍ना और लिएण्‍डर पेस अपने- अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए हैं। बोपन्‍ना और फलोरिया मर्जिया की जोड़ी को इवान डोडिंग और मार्सिलो मेलो की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराया। जबकि लिएण्‍डर पेस और मार्सिन मात्‍कोवस्‍की की जोड़ी को ब्रायन बंधु ब्राब और माइक की जोड़ी ने 7-6, 6-3 से हराया। पुरूष सिंगल्‍स में डेविड फेरर और नोवाक डोकोविच अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में पहुंच गए हैं। महिला सिंग्‍लस में वीनस विलियम्‍स हार कर बाहर हो गई हैं। सेरेना ने चौथे दौर में ऐलेना को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश‍ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today