भारत ने किसी भी मिसाइल को ध्वस्त करने में सक्षम देश में निर्मित एडवांस्ड एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल अश्विन का आज ओडि़शा के भद्रक जिले में अब्दुल कलाम द्वीप परिसर से सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल ओडि़शा तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से एक मिसाइल पर दागी गई। यह पृथ्वी शस्त्र प्रणाली का संवर्धित संस्करण है। यह परीक्षण सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर किया गया।
अमरीका, रूस और इजरायल के बाद यह सफल बेलिस्टिक रोधी मिसाइल प्रणाली को विकसित करने वाला भारत चौथा देश है। इससे भारत की स्थिति चार देशों के विशेष बेलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्लब में मजबूत हो गई है। आज की सफलता से सशस्त्र बलों में सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह बंगाल की खाडी के नजदीक पारादीप से प्रक्षेपित किये गये इंटरसेप्टर मिसाइलों का 12वां परीक्षण था। पहले किये गये 11 परीक्षणों में से 9 परीक्षण सफल रहे हैं।
Leave a Reply