ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न में आज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर यह गौरव हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के जैम्स फॉकनर को प्लेयर ऑफ द मैच तथा मिशेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति की कहर बरपाती गेंदबाजी और अपना अंतिम वनडे खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क के उम्दा अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज न्यूजीलैंड को 101 गेंद बाकी रहते तीन विकेट से हराकर विश्व कप जीता। मिशेल जानसन, जेम्स फाकनर और मिशेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड की पारी की कमर तोड़कर उसकी पूरी टीम को 45 ओवरों में 183 रन पर समेट दिया। बाद में क्लार्क, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाकर फिर से चैंपियन बना दिया। पिछले छह सप्ताह से जारी विश्व कप क्रिकेट का रोमांचकारी सफर बेशक अब थम गया है, लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहेगा 2019 विश्व कप का, जिसका आयोजन इंग्लैंड में होगा।
Leave a Reply