भोपाल के शिवाजी नगर स्थित अंकुर मैदान में सोमवार को त्रिपुंड तिलक लगाए धोती-कुर्ता पहने कुछ लोग गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे। इन लोगों की गेंदों और बल्ले से मारे जा रहे शॉट का आंखों-देखा हानि सुनाने वाले संस्कृत में संदेश दे रहे थे। पढ़िए रिपोर्ट।
बताया जाता है कि सोमवार को अंकुर मैदान पर खेल रहे क्रिकेट का दृश्य कुछ अलग था। यहां परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित पांचवां आयोजनथा और इसकी शुरुआत 6 जनवरी से होगा और 9 जनवरी तक आरक्षण कराए जाने की हो़ड़ लगी थी। महर्षि मैत्री मैच शृंखला – 5 का आयोजन किया गया। इसमें सभी खिलाड़ी कर्मकांडी ब्राह्मण थे औऱ ये लोग धोती कुर्ता में क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में की जा रही है एवं संस्कृत अंपायरिंग की जा रही है मैच शुरू होने के पहले मंत्र उच्चारण किया।
Leave a Reply