सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लॉयन्स को 10 विकेट से हरा दिया।
Friday, 22 April 2016 9:04 AM
admin
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में कल राजकोट में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लॉयन्स को 10 विकेट से हरा दिया। प्रतियोगिता में अब तक अजेय चल रहे गुजरात लॉयन्स की यह पहली हार है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लॉयन्स ने सुरेश रैना के 51 गेंदों में 75 रन की बदौलत आठ विकेट पर 135 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोए 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 48 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। शिखर धवन 53 रन बना कर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। अंकतालिका में आठ टीमों में अब गुजरात दूसरे और हैदराबाद चौथे स्थान पर है।
Leave a Reply