भोपाल के युवा सांसद आलोक संजर ने आज अपने सक्रिय कार्यकर्ता के पिता शरद कुमार श्रीवास्तव के निधन के बाद एम्स भोपाल में उनके शव के देहदान के बाद अपने देहदान की घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने एम्स के चिकित्सकों को मृत्योपरांत देहदान संबंधी प्रपत्र को भरकर सौंपा।
शरद श्रीवास्तव आलोक संजर के पारिवारिक मित्र भी रहे हैं। भोपाल मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी। शरद ने भी देहदान की घोषणा की थी। परिजनों ने उनके संकल्प की पूर्ति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और चिकित्सा छात्रों के हित में शरद की देह का दान किया। संजर ने अपने पारिवारिक मित्र शरद के संकल्प से प्रेरणा लेकर देहदान का संकल्प लिया तथा मौके पर ही उसकी प्रक्रिया को भी पूरा किया।
Leave a Reply