भारतीय पुरूष टीम ने एशिया कप शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है। कल आबुधाबी में अंतिम दौर की बाजी में भारत ने वियतनाम को तीन-एक से हराया। उधर चीन ने 15 अंकों के साथ महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही।
हॉकी का रुख करें तो 25वीं सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत का मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया के इपोह में होगा। कल अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हराया था। अन्य मैचों में आज न्यूज़ीलैंड का सामना कनाडा और जापान का मुकाबला मलेशिया से होगा। बात बैडमिंटन की, सायना नेहवाल और पी वी सिंधू शाह आलम में मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर में सायना का मुकाबला कोरिया की बाय योन जू से होगा। पी.वी. सिंधू का अगला मैच कोरिया की सूंग जी हियून से होगा।
Leave a Reply