-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
सिंहस्थ कुंभ महापर्व : जूना अखाड़े की पेशवाई करने उमड़ा देश

उज्जैन में आस्था और संस्कृति के महासमागम सिंहस्थ महापर्व की 22 अप्रैल से शुरूआत होने जा रही है लेकिन आज जूना अखाड़े की पेशवाई हुई जिसमें शामिल होने और देखने के लिए देश के कई हिस्सों से लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सपत्नीक उज्जैन पहुंचे और पेशवाई का स्वागत किया।
उज्जैन में जूना अखाड़े की नगर पेशवाई निकली जिसमें साधु-संतों की टोलियां अपने निराले अंदाज में चल रही थीं। नागा बाबा से लेकर अघोरी बाबा तक नाचते गाते टोलियों में चल रहे थे। कई संत-महात्मा अपने अनुयायियों के साथ अलग-अलग रथों पर सवार होकर पेशवाई में शामिल हुए। सुरक्षा के माकूल इंतजाम थे और रथों पर भी पुलिस जवान तैनात थे।
पेशवाई में साधु-संत अपने निशान फहराते, रणकौशल दिखाते हर-हर महादेव, जय महाकाल के उद्घोषों के साथ चल रहे थे। पूरी अवंतिका नगरी की सड़कों पर साधु-संतों की टोलियां नजर आ रही थीं और सड़क के दोनों ओर उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों की भीड़ जमा थी। हाथी, घोडा, पालकी, शाही ध्वज, भाला, त्रिशूल, तलवार, के साथ डमरू, बैंड-बाजा और धौंसा के सुर-ताल पर मस्ती करते हुए साधु-संत आगे बढ़ रहे थे। पेशवाई में मुख्य रूप से आचार्य स्वामी अवध्ेशानंद गिरी, मुख्य संरक्षक हरिगिरि, सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि, श्रीमहंत उमाशंकर भारती, श्रीमहंत गिरिजापति गिरि, श्रीमहंत भागवतपुरी, महामंत्री महंत हरि गिरि, महंत प्रेम गिरि, आदि उपिस्थित रहे।
वहीं प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, सिंहस्थ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष माखन सिंह, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, महापौर मीना जोनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, दिलीप सिंह शेखावत, सतीश मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल सहित संभागायुक्त डॉ. रवींद्र पस्तोर, एडीजी वी मधुकुमार, डीआईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर कवींद्र कियावत, एसपी एमएस वर्मा मौजूद थे।
Leave a Reply