इंडिगो की एक फ्लाइट में ट्रेनिंग पायलट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह मामला उदयपुर से इंदौर आ रही ट्रेनी पायलट महिला से इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7438 में शख्स द्वारा किया गया. बताया जाता है कि महिला ने इसकी शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में दर्ज कराई है। महिला अमेरिका में पायलट बनने के ट्रेनिंग ले रही है। उनके साथ पति भी यात्रा कर रहे थे।
बताया जाता है कि महिला के पास की सीट पर बैठे एक शख्स ने उन्हें बैड टच किया। जब उन्होंने क्रू मेंबर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने आरोपी की सीट बदलवा दी। बाद में महिला ने सिक्योरिटी को भी यह घटना बताई, लेकिन सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो वह एयरपोर्ट से बाहर आईं और एरोड्रम थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बताया जाता है किम नोरमागंज क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि उनके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। महिला एनआरआई हैं और अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। गुरुवार रात वह इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर से इंदौर आ रही थीं, तभी पास बैठे व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत की।
Leave a Reply