इंदौर में विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी की गुरुवार को गिरफ्तारी हो गई। चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नाना की गिरफ्तारी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
नाना पटवारी के खिलाफ अदालत का स्थायी वारंट भी था। पुलिस अफसरों का कहना है कि नाना पटवारी की अदालत के स्थायी वारंट की तामीली के तहत हुई है क्योंकि चुनाव के दौरान स्थायी वारंट की तामीली में सख्ती के साथ कार्रवाई होती है। गौरतलब है कि चुनाव में भाई के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नाना पटवारी की गिरफ्तारी से जीतू पटवारी के प्रचार अभियान पर असर पड़ने की बात कही जा रही है।
Leave a Reply