प्रदेश के बड़े बिजनेसमैन रमनवीर अरोरा, उनकी मां और संजय श्रीवास्तव पर 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला चलेगा। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर फैसला देते हुए यह आदेश किया है। पढ़िये क्या है मामला।
बड़े बिजनेसमैन और एशियन स्माइल कंसलटेंसी वेंचर्स इंडिया प्रा.लिमि. और भोपाल के टचवुड रिसोर्ट के मालिक रमनवीर अरोरा और उनकी मां रविंद्र सिंह व संजय श्रीवास्तव के खिलाफ इंदौर के अजीत क्लब प्रा.लिमि. ने उनके किराये के 50 लाख के चैक बाउंस कराने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसमें अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए थे।
रमनवीर व अन्य ने लगाई थी याचिका
चेक बाउंस होने संबंधी मामले में रमनवीर, रविंद्र सिंह व संजय श्रीवास्तव के नाम को हटाने की याचिका इंदौर हाईकोर्ट में लगाई गई थी। रमनवीर और अन्य लोगों की एशियन स्माइल कंसलटेंसी कंपनी के अलावा भोपाल में टचवुड रिसोर्ट और इंदौर के सांची दुग्ध संघ में बड़े ठेके हैं। इंदौर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की याचिका को निरस्त करते हुए धोखाधड़ी का मामला चलाए जाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि जिला न्यायालय में वे 10 अक्टूबर को सभी मामलों में उपस्थित हों।
Leave a Reply