मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले कुछ प्रमुख सीटों पर चुनावी समीकरण बन और बदल रहे हैं और इनमें से एक विधानसभा सीट भोपाल की हुजूर है। यहां प्रोटेम स्पीकर रहे भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अभी तक पार्टी के संभावित प्रत्याशी हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं के मैदान में उतरने के पहले नंबर की होड़ लगी है। पढ़िये इस नंबर की होड़ में शामिल मखमल मीणा, जीेतेंद्र डागा और विष्णु विश्वकर्मा जैसे दावेदारों पर रिपोर्ट।
हुजूर विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है और तब से ही इस पर भाजपा का कब्जा है। मौजूदा विधायक रामेश्वर शर्मा यहां से दूसरी बार विधायक बने हैं और कोविड महामारी के दौरान वे प्रोटेम स्पीकर बने थे। प्रोटेम स्पीकर में उनका कार्यकाल काफी लंबा रहा और उसके प्रभाव का असर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम कराने में किया। आज हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना जीतने वाला प्रत्याशी तलाश रही है और इस दौड़ में शामिल नेताओं के दौरों से कांग्रेस की उपस्थिति अब क्षेत्र में दिखाई देने लगी है।
जातीय समीकरण में मखमल मीणा का दावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मखमल मीणा की दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है। दो बार से वे टिकट का प्रयास कर रहे हैं और इस बार उन्होंने अब तक अपना पूरे क्षेत्र का दौरा कर लिया है। जातीय गणित से उनकी दावेदारी को मजबूत बताया जा रहा है। दूसरा नाम पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा का है जो भाजपा से कांग्रेस में आए हैं। हालांकि क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि वे विधायकी जाने के बाद क्षेत्र में कम दिखाई दिए हैं। तीसरा नाम विष्णु विश्वकर्मा का है जो क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और उनके दौरे भी चल रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम पिछली बार चुनाव हारे नरेश ज्ञानचंदानी का है लेकिन उनको लेकर भी क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि चुनाव हारने के बाद उन्होंने दुख-दर्द जानने की कोशिश तक नहीं की है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply