मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस लुभावने वादों के साथ आरोप-प्रत्यारोप लगाने में एक-दूसरे को आगे-पीछे छोड़ रहे हैं लेकिन 18 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली भाजपा अब पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए जन आशीर्वाद यात्राओं का सहारा ले रही है। प्रदेश के पांच अलग-अलग हिस्सों से करीब 10600 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र तक इन यात्राओं से पहुंचकर भाजपा अपनी उपलब्धियों व कामों के साथ कांग्रेस के घोटालों को भी लोगों को बताएगी। मगर इस सबके बीच पार्टी डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक सीएम रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस चुनाव में सीएम चेहरा बनाने के फैसले को लेकर ढुलमुल बनी है जिसका जवाब पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शब्दों का जाल फेंकर मीडिया को उलझा गए तो अब चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उसी तरह जवाब देकर इससे बचते दिखाई दिए। पढ़िए रिपोर्ट।
आज भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश में तीन सितंबर से छह सितंबर तक अलग-अलग जगहों से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर मीडिया से मुखातिब हुई थी जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पहले यात्राओं को लेकर अपनी बात रखी तो बाद में चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक तोमर ने केंद्र और राज्य सरकार के कामों के बारे में बताया। शर्मा ने बताया कि तीन सितंबर को पहली जन आशीर्वाद यात्रा निवाड़ी और दूसरी पांच सितंबर को मंडला से शुरू होंगी जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुरू कराएंगे तो तीसरी और चौथी यात्राएं खंडवा व नीमच से चार सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा पांचवीं जन आशीर्वाद यात्रा छह सितंबर को श्योपुर से जेपी नड्डा शुरू करेंगे। यह सभी यात्राएं भोपाल पहुंचेंगी और 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यकर्ता महाकुंभ के रूप में समापन होगा।
सीएम शिवराज सिंह के चुनाव में सीएम चेहरे पर कई सवाल
चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। मगर तोमर से कई पत्रकारों ने सीधे और घुमा-फिराकर चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाजपा के सीएम चेहरे पर सवाल किए तो वे उसी अंदाज में उन्हें टालते रहे। किसी सवाल में उन्होंने चौहान के सीएम चेहरे को लेकर टिप्पणी नहीं की और वे कहते रहे कि शिवराज सिंह चौहान अभी मुख्यमंत्री हैं। गौरतलब है कि इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस सवाल के जवाब को देने से बचे थे।
Leave a Reply