मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलित वोट को ध्यान में रखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों द्वारा इस पर फोकस किए हैं। भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाकर संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन कराया तो अब कांग्रेस अपनी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा कर रही है। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 अगस्त 2023 को सागर में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे। खडगे मंगलवार को पूर्वान्ह पौने ग्यारह बजे भोपाल में वायुयान से पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से वे सागर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सभास्थल कजलीवन मैदान तक सड़क मार्ग से जाएंगे। सभा के बाद दोनों नेतागण डेढ़ बजे सागर से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर से आएंगे और सवा दो बजे भोपाल पहुंचेंगे। गौरतलब है कि खड़गे का पहले सागर का दौरा प्रधानमंत्री मोदी के संत रविदास मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम की वजह से स्थगित हो गया था।
Leave a Reply