केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को पेश किए जाने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने कहा कि एक फेल स्टूडेंट का रिपोर्ट कार्ड है और शिवराज सिंह चौहान फेल स्टूडेंट हैं। उन जैसे फेल स्टूडें का रिपोर्ट कार्ड देखना कोई पसंद नहीं करेगा। टॉपर स्टूडेंट का रिपोर्ट कार्ड देखा जाता है, फेल स्टूडेंट का नहीं। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्यसभा सदस्य तनखा ने कहा कि भाजपा का एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक किसी की शुभचिंतक नहीं हैं। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार के नया संविधान बनाने के बयान की निंदा की और कहा कि चुनाव प्रजातंत्र की रक्षा का चुनाव बताया और कहा कि युवाओं की नौकरी का चुनाव है। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और ओबीसी को 27 फीसदी रिजर्वेशन कांग्रेस की सरकार ने दिया था और जैसे ही कांग्रेस की सरकार हटी तो ये रिजर्वेशन हटा दिए गए। तनखा ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड देखने लायक नहीं है। जब कुछ नहीं हुआ है तो उस रिपोर्ट कार्ड का कोई मतलब नहीं है।
कांग्रेस सम्मेलन करेगी
तनखा ने कहा कि अब शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड के खिलाफ कांग्रेस 53 जिलों में युवाओं, महिलाओं, एससी-एसटी व ओबीसी के साथ सम्मेलन करेगी। वहीं, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा जब शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनाकर रखना चाहती है या नहीं, इसका जवाब नहीं दे रही है तो फिर इसका मतलब है कि उन्हें शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा नहीं है।
Leave a Reply