मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं लेकिन कांग्रेस ने अचानक प्रदेश प्रभारी महासचिव जयप्रकाश को हटा दिया है। अब नए प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला होंगे। कांग्रेस में इस बदलाव के उलट भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन करना शुरू कर दिया है और आज 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल कुछ समय से मध्य प्रदेश के मामलों में लिए जा रहे फैसलों को लेकर नाराज बताए जा रहे थे। प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के बीच चल रही अंदरुनी खींचतान भी इसका एक कारण बताया जा रहा है जिसको लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तटस्थ भूमिका निभा रहे थे। सुरजेवाला प्रदेश प्रभारी के रूप में एक साल में तीसरे नेता होंगे और उनके सामने विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है। 22 सितंबर 2022 को मुकुल वासनिक की जगह जयप्रकाश अग्रवाल को नए प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे और उन्हें रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के आदेश में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुजरात का प्रभारी बनाया है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply