2014 में कांग्रेस को हराने जिस बागी मलखान ने BJP का साथ दिया, वे आज कमलनाथ को CM बनने संकल्प ले रहे
Wednesday, 9 August 2023 11:09 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चंबल के बागी मलखान सिंह और बुंदेलखंड के शिक्षाविद पूर्व जिला शिक्षाअधिकारी संतोष शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ली। बागी मलखान सिंह ने 2014 में कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया था लेकिन आज वे कांग्रेस सरकार ही नहीं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कांग्रेस में आए। इसी तरह बुंदेलखंड के पूर्व जिला शिक्षाधिकारी संतोष शर्मा जनसेवा करने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन करना चाह रहे थे और पीसीसी के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के संपर्क में आए तो कांग्रेस को हो लिए। पढ़िये रिपोर्ट।
अस्सी के दशक में चंबल के बीहड़ जिस बागी मलखान सिंह की गोलियों से गूंजते थे, आज वे कमलनाथ को सीएम बनाने का संकल्प ले रहे हैं। यह वही मलखान हैं जिन्होंने 2014 में कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया था लेकिन टिकट नहीं मिला तो चार साल बाद पार्टी छोड़ दी। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में बागी मलखान सिंह को जब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लेकर पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कमलनाथ को सीएम बनाने का संकल्प लिया। इसी मंच पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के संतोष शर्मा ने भी कांग्रेस को जिताने और भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने का ऐलान करते हुए पार्टी की ज्वाइन की। कमलनाथ के मंच पर पीसीसी का कुप्रबंधन यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुप्रबंध की वजह से गड़बड़ा गया और मौसम साफ होने के बाद भी पीसीसी की सर्विस रोड के बजाय परिसर के छोटे से स्थान पर आयोजन किया गया। इस बार बिजली गुल तो नहीं हुई लेकिन पीसीसी ने जिस लाउड स्पीकर का इंतजाम किया था, वही बंद हो गया। कमलनाथ बोलने के लिए खड़े रहे और माइक ठीक ही नहीं। कांग्रेस नेता उसे ठोकते रहे। चंबल-बुंदेलखंड के लोगों को संदेश देने वाली इस भीड़ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुप्रबंध पर नाराज होते भी देखा गया।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply