धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब प्रदीप मिश्रा के यजमान बनेंगे कमलनाथ, आचार्य-गोविंद सिंह की टिप्पणी बेअसर
Wednesday, 9 August 2023 10:04 PM adminNo comments
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रामकथा पर विपक्ष के साथ अपनी पार्टी के नेताओं से घिरने के बावजूद सितंबर में दूसरे धार्मिक महोत्सव आयोजन कराने जा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब वे सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण का आयोजन करने जा रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
कमलनाथ और नकुलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा का आयोजन किया था जिसके लिए कई दिनों तक छिंदवाड़ा में व्यापक तैयारियां हुई थीं। मगर इस आयोजन को लेकर कमलनाथ को न केवल विपक्षी दल भाजपा के नेताओं के कटाक्ष झेलने पड़े थे बल्कि अपनी पार्टी के आचार्य प्रमोद कृष्णन और डॉ. गोविंद सिंह की विपरीत टिप्णणियों का भी सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णन और गोविंद सिंह का झुकाव मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रति रहता है और इन दोनों की कमलनाथ के धार्मिक आयोजनों पर टिप्पणी बड़ी राजनीति का हिस्सा मानी जा रही हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 5 सितंबर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपने छिंदवाड़ा में बुलाकर बड़ा धार्मिक आयोजन कराने के बाद कमलनाथ-नकुलनाथ ने बड़ी अनुयायी संख्या वाले पंडि प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा के लिए आमंत्रण भेजा था। शास्त्री की कथा के समाप्त होने के बाद पंडित मिश्रा ने कमलनाथ-नकुलनाथ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। अब पांच से नौ सितंबर तक कमलनाथ-नकुलनाथ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के यजमान होंगे। इस तरह धर्म निरपेक्षता का झंडा लेकर चलने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और एकमात्र लोकसभा सदस्य नकुलनाथ के विधानसभा चुनाव पूर्व हिंदू धार्मिक आयोजन कराए जाने से पार्टी को कितना नफा या नुकसान होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इन नेताओं को विपक्ष के साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं का इस मामले में विरोध झेलना पड़ सकता है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply