कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को बहाल करने की अधिसूचना आज जारी कर दी गई। तीन दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें सूरत कोर्ट द्वारा सुनाई गई एक मामले में अधिकतम दो साल की सजा सुनाए जाने के फैसले पर रोक लगा दी थी और इसके बाद उनकी सदस्यता की बहाली की अधिसूचना जारी की गई। पढ़िये रिपोर्ट।
सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 को मोदी सरनेम को चोरों से जोड़ने वाली टिप्पणी पर दो साल की अधिकतम सजा सुनाई थी जिससे उनकी केरल के वायनाड लोकसभा सीट की सदस्यता को लोकसभा सचिवालय ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद उनके सरकारी आवास को भी खाली करा लिया गया था। इस फैसले को राहुल गांधी ने पहले गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे जहां चार अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने अधिकतम सजा सुनाए जाने के फैसले पर रोक लगाते हुए अदालत से अधिकतम सजा दिए जाने के उसके फैसले पर कारण भी पूछा था। अब इस मामले में अंतिम फैसला बाद में आएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply