चुनाव पूर्व 252 डीएसपी के तबादले, अधिकांश जिलों में नए अफसर पहुंचे

राज्य शासन ने चुनाव पूर्व जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा स्तर के अधिकारियों की बड़ी सर्जरी की है। 252 डीएसपी या कार्यवाहक डीएसपी को इधर से उधर तबादला कर दिया है। इसमें भोपाल-इंदौर ही नहीं लगभग अधिकांश जिलों के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। चुनिंदा अधिकारियों के नाम सूची में दिए जा रहे हैं और विस्तृत जानकारी के लिए 22 पेज की तबादला सूची भी आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है। देखिये आप या आपके परिचित किन अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है।

पंकज दीक्षित को डीएसपी इंदौर सांवरे से एसडीओपी बैरसिया भोपाल, सुरेश कुमार दामेल को एसीपी चूना भट्टी भोपाल से एसडीओपी बरेली रायसेन, संजय सिंह पंवार को एसीपी नगरीय पुलिस भोपाल से एसीपी नगरीय पुलिस इंदौर, बिट्टू शर्मा भटेले को एसीपी संपत्ति-अपराध भोपाल से डीएसपी रेल भोपाल, राकेश मोहन शुक्ला को डीएसपी खरगोन से डीएसपी महिला सुरक्षा रतलाम, उमेश कुमार तिवारी एसीपी शाहजहांनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल से एसडीओपी सिरोंज विदिशा, शिवपाल सिंह कुशवाह कार्यवाहक एसीपी अपराध नगरीय पुलिस भोपाल से कार्यवाहक एसीपी न्यायलयीन एक नगरीय पुलिस इंदौर, राकेश सिंह बघेल डीएसपी पीेचक्यू से एसीपी हनुमानगंज नगरीय पुलिस भोपाल, राजीव जांगले कार्यवाहक एसडीओपी बरेली रायसेन से कार्यवाहक सीएसपी मुरार ग्वालियर, अजय राणा कार्यवाहक डीेसपी पीएचक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी छिंदवाड़ा, डॉ. सलील शर्मा कार्यवाहक डीएसपी पीएक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो छतरपुर जैसे प्रमुख राज्य पुलिस सेवा केअधिकारी सूची में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today