राज्य शासन ने चुनाव पूर्व जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा स्तर के अधिकारियों की बड़ी सर्जरी की है। 252 डीएसपी या कार्यवाहक डीएसपी को इधर से उधर तबादला कर दिया है। इसमें भोपाल-इंदौर ही नहीं लगभग अधिकांश जिलों के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। चुनिंदा अधिकारियों के नाम सूची में दिए जा रहे हैं और विस्तृत जानकारी के लिए 22 पेज की तबादला सूची भी आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है। देखिये आप या आपके परिचित किन अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है।
पंकज दीक्षित को डीएसपी इंदौर सांवरे से एसडीओपी बैरसिया भोपाल, सुरेश कुमार दामेल को एसीपी चूना भट्टी भोपाल से एसडीओपी बरेली रायसेन, संजय सिंह पंवार को एसीपी नगरीय पुलिस भोपाल से एसीपी नगरीय पुलिस इंदौर, बिट्टू शर्मा भटेले को एसीपी संपत्ति-अपराध भोपाल से डीएसपी रेल भोपाल, राकेश मोहन शुक्ला को डीएसपी खरगोन से डीएसपी महिला सुरक्षा रतलाम, उमेश कुमार तिवारी एसीपी शाहजहांनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल से एसडीओपी सिरोंज विदिशा, शिवपाल सिंह कुशवाह कार्यवाहक एसीपी अपराध नगरीय पुलिस भोपाल से कार्यवाहक एसीपी न्यायलयीन एक नगरीय पुलिस इंदौर, राकेश सिंह बघेल डीएसपी पीेचक्यू से एसीपी हनुमानगंज नगरीय पुलिस भोपाल, राजीव जांगले कार्यवाहक एसडीओपी बरेली रायसेन से कार्यवाहक सीएसपी मुरार ग्वालियर, अजय राणा कार्यवाहक डीेसपी पीएचक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी छिंदवाड़ा, डॉ. सलील शर्मा कार्यवाहक डीएसपी पीएक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो छतरपुर जैसे प्रमुख राज्य पुलिस सेवा केअधिकारी सूची में शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस की राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेघालय भारत का गौरव है। यह राज्य पर्वतमाला - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अप्रतिम नायक रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री रास बिहारी बोस ने गदर आंदोलन, - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के अमर सपूत शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए हेमू कालाणी के साहस, - 21/01/2026
Leave a Reply