विकास पर्व में आज आगर मालवा में जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था और भेदभाव किया जाता था। बेटियों को बोझ तो बेटे को बुढ़ापे की लाठी का सहारा माना जाता था लेकिन बुढापे में लाठी का सहारा बनेगा या लट्ठ मारेगा। मगर भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री बनने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आए तो अब बेटियां जन्म लेते ही लखपति बन जाती हैं। बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार पैसा देती है। बेटी की शादी में भी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाई। बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना लाए और उनके छोटे-मोटे खर्च के लिए एक हजार रुपए हर महीने देने की योजना लाए जो धीरे-धीरे 3000 तक ले जाई जाएगी। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर में जनदर्शन में मिले प्यार और स्वागत प बहनों से वादा किया कि आपने फूलों से स्वागत किया तो यह भाई आपकी जिंदगी में कांटे नहीं रहने देगा। आगर को जिला बनाया था और आगे का विकास भी भाजपा ही करेगी। संत रविदास की समरसता यात्रा भी चल रही है और यहां आकर एक यात्रा मिली है।
सीएम ने कहा भाजपा विकास के साथ मंदिर भी बनवाती है
सीएम चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि कांग्रेस ने कभी आगर में सिंचाई की योजना बनाई थी। कुंडलिया बांध भाजपा सरकार ने बनाया है। 1200 करोड़ की यह योजना 146 गांव में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सड़क, बांध बनाते हैं तो मंदिर भी बनवाते हैं। अयोध्या में मंदिर बनवा रहे हैं। काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी कॉरीडोर बनाया है। भाजपा का एक ही लक्ष्य है जनता की जिंदगी बदलना है।
पैसा हिम्मत, विश्वास और सम्मान देता है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पैसा हिम्मत, विश्वास और सम्मान देता है। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि जब से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से उनका घर में ही लोगों के व्यवहार में अंतर आया होगा। सवा करोड़ बहनों का भाई हूं और जो बच गईं, उन्हें भी जोड़ा जा रहा है। अभी एक हजार दिया जा रहा है जो 15000 करोड़ दिया जाएगा मगर यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा बल्कि यह बढ़कर 3000 तक पहुंच जाएगी।
कांग्रेस को बताया योजनाएं बंद करने वाली सरकार
मुख्यमंत्री ने उपस्थित समुदाय को बताया कि किसानों के लिए पीएम मोदी और वे साल में छह-छह हजार रुपए खातों में डालते हैं। वहीं, कांग्रेस को उन्होंने जनता की योजनाओं को बंद करने वाली सरकार बताया। चौहान ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने बेटियों की शादी हो गई लेकिन उसने कन्यादान योजना की राशि नहीं दी। तीर्थदर्शन योजना बंद कर दी और संबल योजना को बंद कर दिया। छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लैपटॉप बंद कर दिए। अब भाजपा सरकार न केवल लैपटॉप दे रही है बल्कि छात्रों को बारहवीं में 75 फीसदी नंबर से पास होने पर स्कूटर तो छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है।
Leave a Reply