नगरीय प्रशासन और विकास विभाग आज हितग्राहियों को 300 करोड़ रुपए का राशि सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाली और 70 हजार प्रधानमंत्री आवासों के गृह प्रवेश कराया। सीएम ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में 413 नगरों के जो हितग्राही जुड़े थे, उनसे संवाद भी किया। सीएम ने हितग्राहियों से सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा और योजनाओं का फीडबैक लिया। पढ़िये रिपोर्ट।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को मंच पर बताया कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि मिलने में देरी होने से नगरीय निकाय को परेशानी हो रही है तो उसी समय सीएम ने अधिकारियों को बात की और भाषण देते समय उन्होंने अवगत कराया कि 196 करोड़ रुपए सभी को जारी कर दी गई है। दीनदयाल रसोई सभी शहरों में शुरू होगी सीएम चौहान ने ऐलान किया कि अब हर शहर में दीनदयाल रसोई सभी शहरों में शुरू की जाएगी। इसमें पांच रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। चौहान ने कहा कि अभी काम की तलाश में आने वाले लोगों को खाने के लिए भटकना पड़ता है। उन्हें शहरों में आने के बाद रहने के लिए घर की व्यवस्था नहीं होती तो अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर बहुमंजिली इमारतों में उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। पीएम आवास हितग्राहियों से सीएम ने लिया फीडबैक सीएम ने नलखेड़ा, धार, नरसिंहपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही परिवारों से चर्चा की। नलखेड़ा की अंजली यादव और उनके परिवार से बात की। अजली ने सीएम की लाड़ली बहना योजना की तारीफ की तो उनकी पुत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ के बारे में बताया। सीएम ने हितग्राहियों से पीएम आवास योजना में राशि जारी करने के लिए अतिरिक्त पैसे मांगे जाने के बारे में भी सवाल किए। धार से विष्णु बारिया के परिवार और नरसिंहपुर के परिवार में मुखिया विधवा लता बाई और उनके दोनों बेटों से बात करते हुए मां का ध्यान रखने को कहा। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply