भाजपा के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने इंदौर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2003 के दिग्विजय सिंह के मिस्टर बंटाढार नाम को याद करते हुए कमलनाथ को करप्शननाथ नाम दिया है। उन्हें डेढ़ साल के शासन में भाजपा की शिवराज सरकार की जनहितैशी योजनाओं को बंद कर ठेकेदारों को एडवांस देकर कमीशन लेने और प्रदेश में कोई उद्योग लाए नहीं लेकिन ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया। पढ़िये और क्या शाह ने अपने चुनावी शंखनाद भाषण में कहा।
भाजपा के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने इंदौर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2003 के दिग्विजय सिंह के मिस्टर बंटाढार नाम को याद करते हुए कमलनाथ को करप्शननाथ नाम दिया है। उन्हें डेढ़ साल के शासन में भाजपा की शिवराज सरकार की जनहितैशी योजनाओं को बंद कर ठेकेदारों को एडवांस देकर कमीशन लेने और प्रदेश में कोई उद्योग लाए नहीं लेकिन ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया। पढ़िये और क्या शाह ने अपने चुनावी शंखनाद भाषण में कहा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इंदौर पहुंचे और वहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल हुए व भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे। बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उन्होंने कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही कमलनाथ ने शिवराज सरकार की योजनाओं को बंद कर सिंचाई योजनाओं के टेंडर जारी किए और ठेकेदारों को एडवांस देकर कमीशन लिया। उन्होंने कमलनाथ सरकार को दलाल व कमीशन खोरों की सरकार बताया और कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुन-चुनकर बदले की भावना से झूठे मुकदम, अतिक्रमण विरोधी मुहिम में मकान-दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
शाह ने कहा कि कमलनाथ केंद्र की योजनाओं को बंद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद करने का काम किया। प्रधानमंत्री आवास केंद्र सरकार ने भेजे तो उन्हें कमलनाथ ने वापस लौटा दिया, नल से जल देने के जल जीवन मिशन को कमलनाथ ने शुरू ही नहीं होने दिया। शाह ने कहा कि कमलनाथ जब सरकार में थे तो उन्होंने किसानों की सूची ही नहीं भेजी जिससे किसान सम्मान निधि से किसान वंचित रह गए।
शिवराज सरकार की विकासगाथा सुनाई
शाह ने दिग्विजय-कमलनाथ से सवाल किया कि श्रीमान बंटाढार व करप्शननाथ बताएं कि मध्य प्रदेश का वे कितना बजट छोड़ गए थे। शाह ने कहा कि 23 हजार करोड़ का बजट कमलनाथ छोड़ गए थे जो आज तीन लाख 14 हजार का हो गया है। पहले विकास दर माइनस में होती थी और बराबरी पर आ जाए तो सरकार खुश होती थी लेकिन शाह ने डबल इंजन सरकार में आज की स्थिति बताई कि औद्योगिक विकास दर 24 फीसदी है। राष्ट्रीय राजमार्ग चार हजार किलोमीटर से 13 हजार किलोमीटर पहुंच गया है। कृषि विकास दर मध्य प्रदेश की माइनस से 18 फीसदी हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है।
Leave a Reply