मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति अब केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में पहुंचती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं और नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन की बैठकों के बाद अब वे बूथ कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगे। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की नजरें गड़ी हुई हैं। पार्टी के मुख्य चुनावी रणनीतिकार माने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चौथी बार मध्य प्रदेश दौरा होने जा रहा है। इस बार उनका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकों का अब तक कोई कार्यक्रम नहीं हैं । उनका इस दौरे में मीडिया से रूबरू होने का कार्यक्रम अंतिम समय बदल दिया गया है। अब वे केवल इंदौर के कार्यक्रमों में शामिल होकर वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
नेताओं के अलावा शाह बूथ सम्मेलन में भी शामिल होंगे
अमित शाह का रविवार का कार्यक्रम इंदौर का है। वहां उनकी संभाग के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम है। मगर बड़ा कार्यक्रम बूथ सम्मेलन का है जिसमें वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे। यही नहीं वे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह का भोपाल में रविवार का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। वे यहां इंदौर के पहले पहुंचने वाले थे और पत्रकारों से चर्चा करने का उनका कार्यक्रम था।
Leave a Reply