मध्य प्रदेश पुलिस में अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बागी हुए सब इंस्पेक्टर द्वारा गोली मार दिए जाने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद बर्खास्त सब इंस्पेक्टर ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सुरक्षा में भी डेढ़ साल ड्यूटी की थी, यानी ऐसे खराब सर्विस रिकॉर्ड के एसआई की वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में चयन की जिम्मेदारी उठाने वाले अफसर भी लापरवाही से काम करते हैं। पढ़िये इस पर यह रिपोर्ट।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सुरक्षा में भी रहा टीआई को गोली मारने वाला सब इंस्पेक्टर। यह खुलासा टीआई हीतेंद्र नाथ के साथ घटना होने के बाद हुआ है। बर्खास्त सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह का खराब सर्विस रिकॉर्ड होने के बाद भी उसकी विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा ड्यूटी में तैनाती से पुलिस प्रशासन के वीआईपी सुरक्षा में अफसरों के चयन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
24 साल में 70 सजाएं पा चुका था बीआर सिंह
बताया जाता है कि बर्खास्त सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह की करीब ढाई दशक की नौकरी है जिसमें वह करीब 70 सजाएं पा चुका है। उसके खिलाफ करीब पांच विभागीय जांच भी हुईं जिनमें उसे बड़ी सजाएं मिली थीं। इतने खराब सर्विस रिकॉर्ड के बाद भी उसकी विधानसभा अध्यक्ष जैसे वीआईपी की सुरक्षा में डेढ़ साल तक तैनाती पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
Leave a Reply