मध्य प्रदेश में संत रविदास का स्मारक बनने जा रहा है। सागर में बनने जा रहे इस संत रविदास स्मारक का 12 अगस्त को भूमिपूजन हो रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। स्मारक भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों की मिट्टी और स्थानों का जल को शामिल किया जाएगा। पढ़िये रिपोर्ट।
संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि रविदास का स्मारक बनाया जाएगा। सागर में संत रविदास स्मारक के लिए चिन्हित जगह पर भूमिपूजन 12 अगस्त को किया जाना है। मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया को बताया कि भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद आ रहे हैं। वे संत रविदास स्मारक के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
पांच अलग-अलग क्षेत्रों से समरसता यात्राएं
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि सागर में संत रविदास स्मारक के पहले आज से प्रदेश के पांच अलग-अलग हिस्सों से समरसता यात्राएं शुरू की जा रही हैं। चौहान ने कहा कि सिंगरौली से वे एक यात्रा की शुरुआत करेंगे तो इसके अलावा चार अन्य यात्राएं शामिल होंगी। ग्वालियर-चंबल से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक यात्रा शुरू करेंगे। पांचों यात्राएं अपने-अपने क्षेत्र की मिट्टी और नदियों का जल लेकर सागर में 12 अगस्त को पहुंचेंगी और वहीं इनका समापन होगा।
खड़गे का कार्यक्रम स्थगित
प्रधानमंत्री मोदी के 12 अगस्त के सागर दौरे की वजह से कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 13 अगस्त के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया है। पीएम के दौरे के एक दिन कांग्रेस के कार्यक्रम की वजह से राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दिक्कतें थीं। प्रदेश कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहले कार्यक्रम के लिए वैसी तैयारी नहीं कर पाती क्योंकि पीएम के उसी जिले में दौरे की वजह से कई तरह की दिक्कतों का उसे सामना करना पड़ता। खड़गे की दूसरी तारीख अभी तय नहीं की गई है।
Leave a Reply