राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में ही एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। यह आरोप भाजपा की छात्र का ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। बैरसिया में इन छात्र-छात्राओं ने एसडीएम का पुतला बनाकर अर्थी निकाली और उनके कार्यालय पर ताला लगा दिया। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल की बैरसिया तहसील में आज शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखते ही बना। ये लोग एसडीएम बैरसिया कार्यालय पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने चूड़ियां कार्यालय में फेंक दी और ताला लगा दिया। इसके साथ ही एसडीएम का पुतला बनाकर उसकी अर्थी निकाली। एक छात्र ने एसडीएम का पात्र बनाकर जमीन पर लेटकर मृत होने का नाटक किया और उसके साथियों ने नाटक की स्क्रिप्ट की तरह डायलॉग बोलना शुरू कर दिए। मर गयो रे मर गयो, एसडीएम मर गयो। जाति प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत लेने के आरोप एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बैरसिया के चौपड़ बाजार से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। एसडीएम का पुतला बनाकर उनकी अर्थी निकाली गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहें और अगर बन रहें हैं तो एक हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। खुलेआम जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत ली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैरसिया क्षेत्र में बग़ैर मान्यता के अशासकीय विद्यालय संचालित हो रहे जिनकी जांच कर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। छात्रों ने बैरसिया तहसील कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply