मध्य प्रदेश में नौकरशाहों की बदजुबानी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अनूपपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया है जिसमें वे दिखाई दे रहे हैं। वे जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, वह आमतौर से किसी अफसर के मुंह से सुनाई नहीं देती है। पढ़िये रिपोर्ट।
अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया हैं। उनका हाल ही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। वहां निर्माण की डिजाइन पर अधिकारियों व निर्माण से जुड़े लोगों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं। डिजाइन को लेकर किसी ने जब सरपंच और ग्रामीणों की नाराजगी बताई तो ओहरिया भड़क गए। उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जो आमजन के लिए भी उचित नहीं मानी जा सकती है।
जूते मारकर भगाने की टिप्पणी
ओहरिया अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सरपंच व ग्रामीणों के विरोध पर गुस्से से तमतमाते हुए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुखिया को भी जूते मारकर भगा देंगे। मुखिया जो बोल देगा तो पूरा गांव चुप रहेगा, ऐसा कुछ नहीं। चार और दस सेकंड के वायरल वीडियो में जिला पंचायत सीईओ ओहरिया की इस टिप्पणी में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान भी दिखाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने अधिकारियों की इस भाषा को नौकरशाहों का घमंड बताया है।
Leave a Reply