भोपाल में गुटों में बंटी भाजपा की झलकी नगर निगम परिषद की बैठक में दिखी। गुरुवार को परिषद की बैठक में महापौर मालती राय एक जवाब को दूसरे से दिलवाना चाह रही थीं लेकिन नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इसकी अनुमति नहीं दी। दोनों में जैसी बहस हुई, पढ़िये उसकी रिपोर्ट।
भोपाल में भाजपा की स्थानीय राजनीति में कई गुट हैं जिनके बीच कुछ सालों से सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। भोपाल नगर निगम की परिषद की आज की बैठक में जो नजारा देखने को मिला, वह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। नगर निगम परिषद की बैठक के भीतर महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ऐसे एक दूसरे से बहस करते नजर आए जैसे भाजपा-कांग्रेस के पार्षद अपने अपने मुद्दों पर अड़े रहने के लिए करते हैं।
निगम अध्यक्ष ने महापौर से जवाब चाहने स्थगित की बैठक
महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के बीच जवाब देने को लेकर बहस के बीच निगम अध्यक्ष ने महापौर को जवाब देने के लिए आधा घंटे का समय देते हुए तब तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया। यह स्थिति नगर निगम परिषद बैठक में खुलकर सामने आ गई लेकिन जिले में अंदरूनी तौर पर भाजपा नेताओं के बीच जो दूरियां बन गई हैं, वह खुली आंखों से दिखाई नहीं देती है। विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र में किसी अपने समकक्ष या बड़े नेता के आने-जाने तक अप्रत्यक्ष रूप से पाबंदी लगी है। विधायक अपने क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में दूसरे नेता का अतिथि बनना तक बर्दाश्त नहीं करते हैं।
Leave a Reply