मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी व अन्य भर्ती की जांच रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा को जांच सौंपी गई है।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पिछले दिनों ग्रुप दो, सब ग्रुप चार और पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रवेश परीक्षा व भर्ती परीक्षाओं की तरह कर्मचारी चयन मंडल पर भी आरोप लगे। भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद टॉप करने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू सामने आए तो उनका सामान्य ज्ञान सामने आ गया और उससे परीक्षा परिणाम पर संदेह पुख्ता होता गया। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने इस परीक्षा से होने वाली भर्ती पर रोक लगाते हुए इसकी जांच पूरी होने के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के आदेश किए थे।
सीएम ने ट्वीट कर बैठाई जांच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यायाधीश वर्मा को जांच सौंपते हुए कहा है कि वे उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों व जांच के दौरान सामने आने वाले प्रासांगिक बिंदुओं की भी जांच करेंगे। जांच 31 अगस्त तक पूरी करने की समय सीमा तय की गई है और जस्टिस वर्मा को 31 अगस्त को जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी। देखिये व्यावासियक परीक्षा मंडल का नाम बदलकर बना कर्मचारी चयन मंडल इस जांच में साफ सुथरी छवि लेकर बाहर निकलता है या व्यापमं की तरह दागदार हो जाता है।
Leave a Reply